Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा पुलिस ने 6 अपराधियो की खोली हिस्ट्रीशीट

भीलवाड़ा पुलिस ने 6 अपराधियो की खोली हिस्ट्रीशीट

भीलवाड़ा । भीलवाडा पुलिस ने 6 आदतन अपराधियो की हिस्ट्रीशीट खोली है । अपराधी कमलेश जाट के विरूद्ध 12 मामले व अपराधी मोहम्मद ताहीर हुसैन के विरूद्ध 7 मामले माण्डल थाने पर दर्ज है जिनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई । इस प्रकार अपराधी राजु के विरूद्ध 5 मामले, शंकरलाल के विरूद्ध 8, अपराधी शम्भुलाल के विरूद्ध 5 व अपराधी किशन के विरूद्ध 5 मामले कारोई थाने में दर्ज है जिनकी भी हिस्ट्रीशीट खोली गई । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा जिले मे आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए जिले के सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में मांडल थाने का आदतन अपराधी कमलेश जाट उर्फ कमलेश कडवा पुत्र रूपलाल जाट उम्र 25 साल निवासी जाटो का खेडा, आरजीया थाना माण्डल के विरूद्ध हत्या का प्रयास, चोरी, एन डी पी एस एक्ट, आर्म्स एक्ट, व लडाई-झगडा के कुल 12 मामले दर्ज है । वही माण्डल थाने का एक और आदतन अपराधी मोहम्मद ताहीर हुसैन अंसारी पुत्र मोहम्मद आरीफ अंसारी उम्र 23 साल निवासी मौमिन मौहल्ला माण्डल, के विरूद्ध आर्म्स एक्ट, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने(धर्म संबंधी) व लडाई-झगडा के कुल 7 मामले दर्ज है । कारोई थाने का आदतन अपराधी राजु पुत्र बंशीलाल सेन उम्र 32 साल निवासी चारभुजा मंदिर के पास कारोई थाना कारोई के विरूद्व जुआ सट्टा, आबकारी एक्ट, एक्सप्लोजिव एक्ट व लडाई-झगडा के कुल 5 मामले दर्ज है ।कारोई थाने के ही आदतन अपराधी शकरलाल उर्फ शंकरसिंह पुत्र रामलाल उर्फ रामसिंह दरोगा उम्र 45 साल निवासी गाडरमाला थाना कारोई के विरूद्व चोरी, बलात्कार, व लडाई-झगडा के कुल 8 मामले दर्ज है। अपराधी शम्भुलाल नायक पुत्र देवा नायक उम्र 46 साल निवासी गाडरमाला थाना कारोई के विरूद्व चोरी, लुट-डकैती, धोखाधडी व आबकारी एक्ट के कुल 5, अपराधी किशन पुत्र मांगु गुर्जर उम्र 30 साल निवासी कानपुरा थाना कारोई के विरूद्व लडाई-झगडा के कुल 5 प्रकरण दर्ज है। उक्त अपराधियो पर सतत निगरानी कि जाना आवश्यक है। राजस्थान पुलिस 1965 के नियम 4.9 (2) के अनुसार इन सभी की हिस्ट्रीशीट खोलने की स्वीकृति दी गई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES