भीलवाड़ा । पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश पर भीलवाड़ा पुलिस ने वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी और एरिया डोमिनेशन के लिए 4 घंटे का विशेष अभियान चलाया । अभियान के लिए 77 टीमों का गठन किया गया जिसमे 320 अधिकारियों और कार्मिकों को शामिल किया गया जिन्होंने अलग अलग 241 स्थानों पर दबिश दी । अभियान के अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर, आपराधिक रिकॉर्ड वाले, स्थाई वारंटी, फरार, चोरों नकबजनी, मारपीट और अवैध शराब संपति संबंधी अपराधी और वांछित अपराधियो के ठिकानों पर दबिश देकर शिंकजा कसा । अवैध शराब में मामला दर्ज करते हुए 500 लीटर वॉश नष्ट किया । अलग अलग टीमों ने कुल 206 अपराधियों को गिरफ्तार किया ।