संभागीय आयुक्त ने किया जिले का प्रषासनिक दौरा
भीलवाड़ा 31 दिसम्बर संभागीय आयुक्त डाॅ. वीना प्रधान गुरूवार को जिले के दौरे पर थी। संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर श्री षिवप्रसाद एम. नकाते व (एडीएम प्रषासन) श्री राकेष कुमार ने संभागीय आयुक्त श्रीमती वीना प्रधान को निर्वाचन कार्यक्रम एवं गतिविधियों की वास्तुस्थिति से अवगत कराया।
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठकः
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में संभागीय आयुक्त द्वारा मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर वार्ता हुई। संभागीय आयुक्त द्वारा उनसे फीडबेक व सुझाव प्राप्त किये गये। बैठक में उन्होंने नगर पालिका व नगर परिषद आम चुनाव हेतु मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, नाम हटवाने व संषोधन को लेकर आवष्यक निर्देष दिये।
नगर पालिका,नगर परिषद की मतदाता सूचियों में
नाम जुड़वाने के लिए किया आग्रहः
राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार दिनांक 1 जनवरी 2021 तक जो युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेंगे, ऐसे मतदाताओं के नाम नगर पालिका व नगर परिषद क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में जोड़ने हटाने, एवं संषोधन हेतु निरंतर अद्यतन के दौरान संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों(एस.डी.एम.) एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों(तहसीलदार) के कार्यालय में आवेदन दिनांक 4 जनवरी 2021 को सायं 6 बजे तक प्राप्त किया जायेगा तथा दिनांक 3 जनवरी 2021 रविवार को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक संबंधित मतदान केन्द्र पर बीएलओ, प्रगणक द्वारा मतदाता सूचियों में नाम जोडने हटाने एवं संषोधन हेतु आवेदन प्राप्त किये जायेंगे।
इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर की वेबसाईट ूूूण्ेमबण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर होम पेज पर उपलब्ध विकल्प वदसपदम बसंपउ -वइरमबजपवद के माध्यम से आॅनलाईन भी आवेदन कर सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने आम मतदाताओं से आग्रह किया कि निकट भविष्य में नगर पालिका आम चुनाव 2020-21 प्रस्तावित होने से नगर पालिका की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में नाम पंजीकरण, विलोपन एवं मतदाता सूची में अंकित प्रविष्टियों में यथासंषोधन करने के लिए प्रपत्र 3,5,6 में संबंधित एस.डी.एम. कार्यालय में 4 जनवरी 2021 तक एवं मतदान केन्द्र पर प्रगणक को दिनांक 3 जनवरी 2021 तक आवेदन प्रस्तुत किया जाकर सुविधा का लाभ उठायें।
राजनैतिक दलों की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, पूर्व पार्षद निषा सोनी, कांग्रेस पार्टी के महेष सोनी, दुर्गेष शर्मा, ईष्वर खोईवाल सहित दलो के अन्य कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।
मुआवजा दिलाने की शीघ्र कार्यवाही करेंः
बैठक में राजस्व अधिकारियों के साथ हुई बैठक में एनएचएआई के भूआवंटन के लंबित प्रकरणों को निस्तारित लोगो को अतिषीघ्र मुआवजा देने के निर्देष दिये। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी बदनोर, आसींद व माण्डल उपस्थित रहें। डाॅ. प्रधान ने ई.आर.ओ. नेट व दावें आपत्तियों की सुपर चैकिंग की। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी भीलवाड़ा, आसीन्द व जहाजपुर व माण्डल उपस्थित रहे।
बैठक के पष्चात डाॅ. प्रधान ने जिला रसद कार्यालय का निरीक्षण किया और जिला रसद अधिकारी को जिले में आधार सीडिंग को लेकर प्रगति रिपोर्ट की जांच कर वन नेषन वन राषन कार्ड के तहत आधार सीडिंग गति को बढ़ाने के निर्देष दिये।उपखण्ड कार्यालय भीलवाड़ा तथा जिला कारागृह का निरीक्षण किया। जिला कारागृह में रसोई घर का निरीक्षण कर बंदियों से वार्ता की।
उपखण्ड कार्यालय गुलाबपुरा का किया निरीक्षणः
संभागीय आयुक्त डाॅ. वीना प्रधान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलाबपुरा का निरीक्षण किया। डा. प्रधान ने इसके पष्चात इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई रखने के विषेष निर्देष दिये। नरेगा कार्यों का निरीक्षण कर चरागाह विकास, ग्राम पंचायत भवन का निर्माण तथा माॅडल तालाब निर्माण की गुणवत्ता देखी और आवष्यक दिषा निर्देष दिये।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |