भीलवाड़ा । कमल सखी मंच के नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में आयोजित अखिल भारतीय कार्यक्रम में भीलवाड़ा से सांसद अग्रवाल की पत्नी कांता अग्रवाल ने भाग लिया इस मंच में भाजपा की सभी महिला सांसद व पुरुष सांसदों की पत्नियों ने भाग लिया । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नढा की पत्नी मल्लिका नढा है इस मंच की अध्यक्ष। यह मंच विरासत के साथ विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है।सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा सांसद की पत्नी कांता अग्रवाल ने आयोजन में अपनी बात रखते हुए मेवाड़ व टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा से संबंधित महत्वपूर्ण विषय रखें। राजस्थान से सांसद महिमा कुमारी मेवाड जयपुर सांसद मंजू शर्मा सहित भाजपा की अन्य महिला सांसदों की पत्नियों ने भाग लिया ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी एल संतोष और राष्ट्रीय संगठक वी सतीश ने सखी मंच के उद्देश्य समाज में उसकी भूमिका व सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला।।