Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा सांसद अग्रवाल ने सदन में रखी भीलवाड़ा से मुम्बई प्रतिदिन रेल...

भीलवाड़ा सांसद अग्रवाल ने सदन में रखी भीलवाड़ा से मुम्बई प्रतिदिन रेल चलाने की मांग

भीलवाड़ा । सांसद दामोदर अग्रवाल ने संसद में रेलवे बजट पर चर्चा विषय पर बोलते हुए वस्त्रनगरी भीलवाड़ा से मुंबई के लिए रोजाना ट्रेन की माँग को सदन में पुरजोर तरीके से रखा।। सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने संसद में रेलवे बजट पर चर्चा पर अपने प्रथम उध्बोधन में सदन के माध्यम से भीलवाड़ा की जनता का ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने अपना मत समर्थन देकर सदन में भीलवाड़ा की बात रखने का अवसर प्रदान किया।। सदन में अपनी बात रखते हुए अग्रवाल ने कहा भीलवाड़ा ओद्योगिकनगरी के नाम से विख्यात हैं यहाँ प्रतिमाह 10 हजार करोड़ मीटर कपड़ा उत्पादन होता है । व 50 हजार व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार मिल रहा है। सरकार को बड़ा रेवेन्यु प्रदाता है भीलवाड़ा। यहा से प्रतिदिन सैकड़ों उद्योगपति व्यवसायी विद्यार्थी व जनसाधारण मुम्बई के लिए यात्रा करते है। भीलवाड़ा की बहुप्रतीक्षित माँग को सांसद अग्रवाल ने पुरजोर तरीके से सदन में भीलवाड़ा में रेल सुविधाओं के विस्तार पर अपनी बात रख अपने इरादों को जाहिर कर दिया ।भीलवाड़ा से मुम्बई नियमित रेल सेवा प्रारंभ हो सके इसके लिए अजेमर से वाया भीलवाड़ा होकर चलने वाली रेल को प्रतिदिन चलाया जाए

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES