भीलवाड़ा । राजस्थान सरकार की तरफ से भीलवाड़ा जिले को भीलवाड़ा से आसींद और बदनोर के लिए रोडवेज बस की सौगात मिली है । जिससे कई गांवों के यात्रियों को सुगमता मिलेगी और उन्हें रोडवेज बस में सफर करके अपने गंतव्य पर पहुंचने का लाभ मिलेगा । राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा भीलवाड़ा से बदनोर के लिए वाया मांडल चौराहा, बनेड़ा, हुरडा, गुलाबपुरा, खारी का लांबा, दांतडा, परा, परासोली होते हुए बस बदनोर पहुंचेगी । इसी प्रकार आसींद तक के सफर के लिए मांडल चौराहा, रायला, ईरास, कालियास, मोतीपुर, बंक्यारानी, मालासेरी, सवाई भोज होते हुए आसींद पहुंचेगी । वही आसींद के लिए एक अन्य रूट पर भीलवाड़ा से मांडल चौराहा, धुवाला, सिरडियास, भगवान पुरा, केरिया, लाछुडा ओर दोलतगढ होते हुए रोडवेज बस आसींद तक चलेगी ।