भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के डीएफओ यानी डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर को राज्यपाल की आज्ञानुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शाहपुरा में 800 बीघा में जंगल काटने के आरोप में कार्मिक जांच विभाग के संयुक्त शासन सचिव कैलाश नारायण मीणा ने निलंबन आदेश गुरुवार शाम जारी किए ओर डीएफओ गौरव गर्ग को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन काल के दौरान उनका कार्यकाल मुख्यालय शासन सचिव कार्मिक विभाग शासन सचिवालय जयपुर में रहेगा । आरोप है की शाहपुरा उपखण्ड में 800 बीघा वन क्षेत्र में पेड़ो की अवैध रूप से कटाई हुई जिसने कोयला माफियाओं की भूमिका भी संदिग्ध है वही पूर्व में इस मामले में फॉरेस्ट विश्राम मीणा और सहायक वनपाल शंकर माली को निलंबित किया था । अब इस मामले भीलवाड़ा डीएफओ पर गाज गिरी है । अधिकारी के विरुद्ध विभागीय जांच कार्यवाही प्रक्रियाधीन है ।


