भीलवाड़ा, 13 अगस्त । आईमाॅक (IMOC) द्वारा आयोजित और प्रारंभ फास्ट फूड़ के सहयोग से “भीलवाड़ा गॉट टैलेंट 2025” का बहुप्रतीक्षित *ग्रैंड फिनाले आज शाम 6:00 बजे श्रीलोक रिसॉर्ट, हरणी महादेव* में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस अद्वितीय टैलेंट शो का आगाज़ 13 जुलाई को महेश शिक्षा सदन स्कूल में ऑडिशन राउंड से हुआ, जिसमें डांस, सिंगिंग, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, मॉडलिंग, किड्स फैशन वॉक, म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल, एक्रोबेटिक्स और जिमनास्टिक जैसी विधाओं में हर उम्र के प्रतिभागियों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। 30 जुलाई को ब्रिटी स्कूल में हुए सेमीफाइनल राउंड में मंच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, जब बच्चों और युवाओं ने नृत्य, गायन, एक्टिंग, मिमिक्री और आर्ट में अपना हुनर दिखाया। आयोजन समिति के प्रमुख दीपक चंडालिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य शहर की छुपी हुई प्रतिभाओं को एक ऐसा मंच देना है, जहाँ वे आत्मविश्वास के साथ अपनी कला को निखार सकें।
प्रतियोगिता की रूपरेखा
ऑडिशन: 13 जुलाई
सेमीफाइनल: 30 जुलाई
ग्रैंड फिनाले: 13 अगस्त शाम 6:00 बजे
आज के फिनाले में होगी लाइव वोटिंग,जिसके आधार पर चुना जाएगा “भीलवाड़ा गॉट टैलेंट 2025” का ग्रैंड विनर,जिसे मिलेगा ₹21,000 का नगद पुरस्कार। द्वितीय स्थान पर रहने वाले को ₹11,000 का कैश प्राइज़ दिया जाएगा। दीपक चंडालिया ने बताया कि आज के कार्यक्रम में खास मेहमान कॉमेडियन अंकित सिसौदिया (बच्चा यादव कलाकार),मिष्ठी सिसौदिया कलाकार, एंकर अजय माहेश्वरी और धुन बैंड नीरज एन ग्रुप का लाइव शो दर्शकों का मुख्य आकर्षण होगा। इस आयोजन की सफलता में दीपक चंडालिया के साथ आईमॉक के विनील गुप्ता, प्रारंभ फास्ट फूड के सौरभ माहेश्वरी, युवा समाजसेवी आदित्य सेन, सामाजिक कार्यकर्ता हारून रंगरेज (MHR) मिली चंडालिया
अकिन चौधरी, चेतन जोशी, विष्णु सुथार, गुरप्रीत सिंह, और सुनील जैन,सतीश सोमी,राजेन्द्र कुमार जैन,पुष्पा जैन,और विक्रम सिंह जैन सहित कई लोगों का अहम योगदान रहा। फिनाले में हर श्रेणी के विजेताओं को मंच पर सम्मानित किया जाएगा और लाइव वोटिंग से प्रथम व द्वितीय विजेता घोषित किए जाएंगे।