भीलवाड़ा । जैन संगिनी भीलवाड़ा स्पार्क के द्वारा गौशाला में गौ सेवा का पुनीत कार्य किया गया और साथ ही अध्यक्ष दीपा सिसोदिया ने गौशाला के सेवा कार्यों को सराहते हुए गो संरक्षण के महत्व को समझाया। मीडिया प्रभारी श्वेता जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव रविता जैन कोमल जैन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। गो सेवा के तहत गौशाला की गायों को हरा चारा, बाटा खिलाया गया। इस पहल का उद्देश्य गायों की सेहत और सुरक्षा को बेहतर बनाना है ।इस अवसर पर सुमन हिंगड़, मीनू जैन, खुशबू दक ,खुशी चपलोत, रुचिका जैन ,मोनिका जैन ,सोनम नाहर ,रीना मेडतवाल, डिंपल कोठारी आदि उपस्थित थे।