भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जैन संगिनी स्पार्क का स्नेह मिलन समारोह तथा उत्तम स्वास्थ्य पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया। विशेष सत्र की मुख्य वक्ता डॉ. देवयानी जैन,परामर्श मनोवैज्ञानिक ,लेखिका थी। डा देवयानी ने मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा, चिंता को समझने और उससे उबरने के तरीके आदि पर प्रकाश डाला। जैन संगिनी भीलवाड़ा स्पार्क अध्यक्ष दीपा सिसोदिया ने कार्यक्रम में सभी का परिचय दिया तथा मुख्य वक्ता का स्वागत किया।मीडिया प्रभारी डॉ श्वेता जैन ने बताया कि क्लब सदस्य आयुषी सूर्या,काव्या जैन द्वारा विभिन्न खेल , गतिविधियाँ आयोजित की गई।इस अवसर पर सचिव रविता जैन,जिम्मी जैन,मोनिका रांका,मीनू जैन,पूनम जैन आदि सदस्य उपस्थित थे।