भीलवाड़ा । अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम हेतु माइनिंग विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही लगातार जारी है । जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में अवैध खनन के विरुद्ध अभियान चलाकर 13 ट्रेक्टर ट्रोली 105 टन बजरी के साथ, 2 ट्रेक्टर ट्राली 8 टन मिट्टी के साथ, 2 खाली ट्रेक्टर ट्रोली, 3 ट्रेक्टर कंप्रेशर और अवैध खनन के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए है । एस पी श्याम सिंह के अनुसार बागोर थाना पुलिस ने तीन अवैध बजरी के जिसमे 12 टन बजरी भरी थी और दो खाली ट्रेक्टर ट्रोली जप्त किए । इसी प्रकार करेड़ा थाना पुलिस ने दो ट्रेक्टर टोली 8 टन बजरी की ओर दो मिट्टी की ट्रेक्टर ट्रोली जप्त की । शंभूगढ़ थाना पुलिस ने 8 टन अवैध बजरी से भरी 2 ट्रेक्टर ट्रोली जप्त की । बडलियास थाना पुलिस ने 8 टन अवैध बजरी की 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त कर दो मामले अवैध खनन, परिवहन भंडारण के दर्ज किए , सदर थाना पुलिस ने 1 ट्रेक्टर ट्रोली जिसमे 4 टन बजरी थी और 60 टन अवैध बजरी का स्टॉक जप्त किया । वही बीगोद पुलिस ने एक ट्रेक्टर ट्राली 5 टन बजरी के साथ और बिजोलिया पुलिस ने तीन ट्रेक्टर कंप्रेशर जप्त किए ।