भीलवाड़ा । बारा में राजस्थान कुश्ती संघ द्वारा एवं बारा जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में राजस्थान राज्य सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ l जिसमें भीलवाड़ा के केसरी नंदन व्यायाम शाला के पुरष व महिला पहलवानों ने क्रमशः स्वर्ण पदक, रजत पदक व काँस्य पदक जीतकर भीलवाड़ा को गौरवान्वित किया है l राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद व केसरी नंदन व्यायाम शाला ( टंकी के बालाजी ) के अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट ने बताया कि राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता दिनांक 20 से 22 मई तक आयोजित की जा रही है जिसमें 48 किलोग्राम फ्री स्टाइल वजन पुरुष वर्ग में मनीष माली ने स्वर्ण पदक, ओर 45 किलोग्राम ग्रीको को रोमन शैली में नीरज नाथ ने स्वर्ण पदक हासिल किया l साथ ही पुरुष वर्ग में ही 48 किलो ग्राम फ्री स्टाइल में सोनू जाट ने 48 किलोग्राम में कांस्य पदक अपने नाम किया l
कुश्ती प्रशिक्षक जाट ने बताया की महिला वर्ग में केसरी नंदन व्यायाम शाला की पहलवान खुशी जाट ने 73 किलोग्राम में अजमेर की पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक के अपने नाम किया हैl इसी प्रकार से व्यायाम शाला की एक और पहलवान ने और 49 किलोग्राम में चारवी माली ने रजत पदक जीतकर भीलवाड़ा को गोर्वान्वित में किया है l जाट ने बताया की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान हरियाणा के पलवल मे दिनांक 25 से 27 मई तक आयोजित राष्ट्रीय राष्ट्रीय कुश्ती में भाग लेंगे l इस अवसर पर कृष्णा नंदन रामशाला के संरक्षक श्री राधे श्याम जी बाहेड़िया अध्यक्ष सेवालाल जाट सचिव अरुण शर्मा महेश पांडे भारतीय रेलवे के पहलवान लाल जाट शंकर लाल जाट नरेंद्र, छोटू लाल माली भेरू पटेल पियूष शर्मा, विष्णु, नकवाल, धनराज माली स ह प्रशिक्षक मुकेश जाट नवीन मारू व सभी व्यायाम शाला के पहलवानों ने प्रशिक्षक एवं सभी पदक विजेता फलवानो को पदक जीतने पर बहुत-बहुत बधाई दी एवं व्यायाम शाला पहुंचने पर स्वागत किया l