भीलवाडा को विकसित जिलों की श्रेणी में लाने के लिए संकल्पित सांसद अग्रवाल
भीलवाड़ा । संसद भवन स्थित रेल मंत्रालय की स्थायी समिति की बैठक में भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने भीलवाड़ा में नए रेल जंक्शन बनाए जाने संबंधी अपनी पूर्व की मांग को पुरजोर तरीके से रखा। सांसद अग्रवाल भीलवाडा को विकसित जिलों की श्रेणी में लाने के अपने संकल्प को साकार करने के लिए विकास के नित नए आयाम स्थापित कर रहे हैं इसी क्रम में भीलवाडा को शीघ्र ही एक नए रेल्वे स्टेशन की सौगात देने जा रहे हैं।।
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि रेल्वे की स्थायी समिति की बैठक में सांसद अग्रवाल ने कहा कि भीलवाड़ा में नए रेल जंक्शन की मांग मैंने पहले भी रखी थी, भीलवाड़ा के वर्तमान रेलवे स्टेशन पर लैंड बैंक अत्यंत सीमित होने के कारण तात्कालिक एवं भविष्य की जरूरत के मुताबिक शहर के पास 05-10 किमी दूरी पर नए रेलवे जंक्शन के लिए आवश्यक भूमि आरक्षित करने की रेलवे विभाग द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की जानी नितांत आवश्यक है भीलवाडा एक औद्योगिक नगरी के नाम से भी जाना जाता है। कपड़े से जुड़े हजारों लोगों का निरंतर आवागमन रहता है।उच्च शिक्षा के लिए भी विद्यर्थियों का भी बड़ी संख्या में देश के हर राज्य में आना जाना होता है। उद्योगों के साथ साथ भीलवाडा में चिकित्सा में बड़ा नाम है व भविष्य में बढ़ती हुई आबादी के मद्देनजर भी एक नए आधुनिक विशाल रेलवे स्टेशन की महती आवश्यकता है जिससे ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जा सकेगी जिससे देश के हर जिले से भीलवाडा की कनेक्टिविटी हो। ज्ञात होकि सांसद अग्रवाल के प्रयासों के कारण स्थानीय प्रशासन ने नए रेलवे जंक्शन के लिए उपयुक्त कुछ जगहों के सुझाव तैयार किए है ।
इसके अतिरिक्त सांसद अग्रवाल ने वर्तमान भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन जोकि अमृत भारत स्टेशन में विकसित हो रहा है पर पार्किंग एवं सर्कुलेटिंग एरिया बहुत कम होने के मुद्दें को भी उठाया, रेलवे परिसर में स्थापित पुराने बुकिंग / रिजर्वेशन बिल्डिंग को हटाकर सर्कुलेटिंग एरिया विस्तारित करना बेहद जरूरी है ।


