भीलवाड़ा(लकी शर्मा)।मथुरा आदर्श संस्कारशाला एवं आदर्श युवा समिति मथुरा (उत्तर प्रदेश) की ओर से रविवार को आयोजित भव्य समारोह में भीलवाड़ा शहर के संजय कॉलोनी की पुष्कर सेन की पुत्री किशोरी सेन को आदर्श युवा नायक सम्मान से नवाजा गया।
समारोह बी.एस.ए. इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, मथुरा में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनिरुद्धाचार्य महाराज (गौरी गोपाल आश्रम, वृंदावन) के थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल अग्रवाल, जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापर संगठन, मथुरा ने की।
किशोरी सेन को यह सम्मान समाज सेवा और नृत्य कला के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए दिया गया। संस्था पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि किशोरी सेन आगे भी राष्ट्रहित व समाजहित में अपनी अहम भूमिका निभाती रहेंगी।
इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और युवा मौजूद रहे। समारोह के दौरान किशोरी सेन को सम्मान-पत्र और बाके बिहारी जी का चित्रपट भेंट कर सम्मानित किया गया।