पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । नगर विकास न्यास (UIT) की टीम ने सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों में कियोस्को के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। न्यास के दस्ते ने लंबे समय से बंद पड़े कुल 71 कियोस्कों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई शहर के सुंदरीकरण और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से की गई।
नगर विकास न्यास की निर्माण शाखा के रामप्रसाद के नेतृत्व में टीम सबसे पहले आरसी व्यास कॉलोनी पहुंची। वहां छोटी पुलिया के पास स्थित 8 कियोस्कों को हटाया गया। इसके बाद दस्ता चुंगी नाका पहुंचा, जहां 20 कियोस्क जमींदोज किए गए। कार्रवाई का सिलसिला यहीं नहीं रुका; तिलक नगर के सेक्टर 9 में 11 और सेक्टर 10 में सर्वाधिक 32 कियोस्कों को हटाया गया।
अधिकारियों के अनुसार, ये सभी कियोस्क लंबे समय से बंद पड़े थे और असामाजिक गतिविधियों का केंद्र बन रहे थे। साथ ही, इनके कारण साफ-सफाई में बाधा आ रही थी और सड़क किनारे अतिक्रमण से यातायात प्रभावित हो रहा था।
25 साल पहले आवंटन किया था
नगर विकास न्यास तहसीलदार दिनेश कुमार ने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा 25 साल पहले शहर में कई कियोस्क का आवंटन किया गया था। जो 10 साल की अवधि के लिए थे। इनकी अवधि 2011 में पूरी हो गई है और कई जर्जर हालत में हो गए हैं जिसमें कई लोग कब्जा करके रखे हुए थे। कई लोग बिना अनुमति के लोग बिना अनुमति के कार्य कर रहे थे।
इन जर्जर कियोस्क से नुकसान भी हो सकता था और जान-माल की घटना भी हो सकती थी, इन स्थितियों को देखते हुए कियोस्क निरीक्षण कर इन्हें गिरने के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत आज नगर विकास न्यास द्वारा कार्रवाई की गई ओर 73 कियोस्क को हटाया गया है। यूआईटी द्वारा कियोस्क हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में न्यास स्टाफ ओर पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।


