मुकेश खटीक
भीलवाड़ा।आम आदमी पार्टी ने भीलवाड़ा की सड़कों पर घूम रही गायों को जल्द गौशालाओं में भेजने की मांग की है।पार्टी का कहना है कि इससे आमजन और गायों को दुर्घटनाओं से बचाया जा सकेगा।शहर के सभी वार्डों और मुख्य सड़कों पर बड़ी संख्या में गायें घूम रही हैं।इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।कई बार सड़क हादसे भी हो चुके हैं।इन हादसों में गायों और लोगों को चोटें आई हैं।कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।आम आदमी पार्टी भीलवाड़ा के नेता हेमेन्द्र सिंह मेहता ने प्रशासन,सभापति,विधायक और सांसद को इस समस्या से अवगत कराया है। इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पार्टी का कहना है कि यह भीलवाड़ा की जनता के लिए दुर्भाग्य की बात है।हेमेन्द्र सिंह मेहता ने मांग की है कि सभी वार्डों और मुख्य सड़कों से गायों को जल्द गौशालाओं में पहुंचाया जाए।इससे गायें भी सुरक्षित रहेंगी और आमजन भी दुर्घटनाओं से बच सकेंगे।शर्मा ने कहा कि भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी खुद को गौभक्त कहते हैं।इसके बावजूद एक साल से गायों की समस्या बनी हुई है।विधायक इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं।यह भीलवाड़ा की जनता के मत का अपमान है।