रायला । ( लकी शर्मा) रायला संसदीय क्षेत्र भीलवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद आज भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सवाई भोज, मालासेरी डूंगरी के दर्शन करके भीलवाड़ा आते वक्त विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए भीलवाड़ा पहुंचे। मालासेरी डूंगरी से भीलवाड़ा जाते वक्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रायला कस्बे में स्वागत किया। रायला कस्बे में गुर्जर का स्वागत करने के लिए कांग्रेस की रीड की हड्डी कहलाने वाले कांग्रेस विधायक के उम्मीदवार रहे नरेंद्र कुमार रेगर और वर्तमान सरपंच गीता देवी के नहीं पहुंचने पर कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई रही। हालांकि रायला कस्बे की कांग्रेस का बीड़ा उठाने वाले कार्यकर्ता पूर्व मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरसी सामरिया, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष याकूब खान कायमखानी, वर्तमान बनेड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल बांगड़ मुंशी, मुन्ना नीलगर, राकेश कोगटा, अनिल कोगटा,शुभरात मोहम्मद, इरफान मोहम्मद, गीता देवी बागरिया, महबूब खान, सुरेश गुर्जर, नर्वदेश्वर टांक, विनोद लड्ढा, महावीर गग्गड, संजय सिंह (फौजी), राजू लाल शर्मा कालियास एवं कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।