पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । परिवहन विभाग की सख़्त कार्रवाई से नाराज़ स्लीपर बस ओनर एसोसिएशन ने 1 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। इसके चलते स्लीपर कोचों की एडवांस बुकिंग भी बंद कर दी गई है।
गुरुवार को एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष सत्यनारायण बंसल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें बस संचालन बंद करने का निर्णय लिया गया। संगठन के उपाध्यक्ष देवीलाल सुथार ने बताया कि बस संचालक विभाग के निर्देशों का पालन करने को तैयार हैं, लेकिन बसों में आवश्यक बदलाव के लिए तीन माह का समय मांगा गया था, जिसे सरकार ने अस्वीकार कर दिया। इसके बजाय बसों को जप्त करने और भारी जुर्माने की कार्रवाई शुरू कर दी गई, जिससे बस मालिकों में रोष है।
सुथार ने कहा कि हड़ताल से हजारों लोगों की रोज़ी-रोटी पर संकट आएगा। भीलवाड़ा शहर और जिले में 200 से अधिक स्लीपर बसें संचालित होती हैं, जो गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश तक जाती हैं। बसों के ठप होने से यात्रियों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी।
संगठन के उपाध्यक्ष विशाल सुखवाल ने बताया कि 1 नवंबर से एडवांस बुकिंग बंद कर दी गई है और उसी दिन लैंडमार्क के निकट धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीच रास्ते बसों को रोककर जुर्माना वसूलना ठीक हे मगर सीज करना अनुचित है। “लंबी दूरी की बसों में महिलाएं और बच्चे यात्रा करते हैं, रात में जंगलों में बस रोक देना यात्रियों के लिए खतरनाक और असुविधाजनक है ।


