Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा में 33 साल बाद इतिहास दोहराएगा, जुटेंगे देश-विदेश के बाल रोग...

भीलवाड़ा में 33 साल बाद इतिहास दोहराएगा, जुटेंगे देश-विदेश के बाल रोग विशेषज्ञ

49वें राजस्थान राज्य वार्षिक सम्मेलन राजपेडिकॉन-2025 का भव्य आयोजन 11-12 अक्टूबर को

– बाल स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने पर मंथन, 500 से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल

– 10 अक्टूबर को प्री-कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप में मिलेगा बच्चों की चिकित्सा का व्यावहारिक ज्ञान
पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (IAP) की राजस्थान शाखा के तत्वावधान में भीलवाड़ा में ’49वां राजस्थान स्टेट वार्षिक सम्मेलन-राजपेडिकॉन 2025′ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन 11 और 12 अक्टूबर 2025 को होटल ग्लोरिया इन में होगा।
सम्मेलन की थीम ‘ब्रिलियंट विंग्स विद बेसिक’ रखी गई है, जो बाल चिकित्सा के आधारभूत ज्ञान को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। भीलवाड़ा शहर के लिए यह आयोजन खास है, क्योंकि इस तरह का अनोखा आयोजन 33 वर्ष पश्चात किया जा रहा है, जिसको लेकर आयोजकों में काफी उत्साह है।
देश-विदेश के विशेषज्ञ देंगे मार्गदर्शन
ऑर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन डॉ. अतुल हेड़ा ने बताया कि इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश से बाल रोग विशेषज्ञ, चिकित्सक और विभिन्न चिकित्सा संस्थानों से जुड़े विशेषज्ञ बड़ी संख्या में भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान बच्चों से संबंधित नवीनतम चिकित्सा अनुसंधान, आधुनिक उपचार पद्धतियां, टीकाकरण, नवजात शिशु देखभाल और बाल स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा होगी।
आयोजन समिति के अनुसार, इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य बाल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ बनाना तथा चिकित्सकों के बीच ज्ञान एवं अनुभव का आदान-प्रदान सुनिश्चित करना है।
ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. कुलदीप सिंह राजपूत ने बताया कि सम्मेलन से एक दिन पूर्व, 10 अक्टूबर 2025 को विभिन्न प्री-कॉन्फ्रेंस कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इनमें बाल चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े आधारभूत से नवीन विषयों पर प्रशिक्षण और व्यावहारिक सत्र होंगे, जो प्रतिभागियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होंगे।
500 से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल
आयोजन संरक्षक डॉ. ए.एल. पांड्या और डॉ. राजेश छापरवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में राजस्थान सहित आसपास के राज्यों से 500 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। इस अवसर पर देशभर से आने वाले प्रख्यात राष्ट्रीय विशेषज्ञ (Eminent National Faculty) अपने अनुभव और ज्ञान को प्रतिभागियों के साथ साझा करेंगे। सम्मेलन को सफल और सार्थक बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES