भीलवाड़ा (लकी शर्मा)। राजस्थान रोडवेज की एक बस में बिना टिकट यात्रा कर रहे एक युवक को 70 रुपए का किराया बचाना महंगा पड़ गया। पकड़े जाने पर उसे मौके पर ही 700 रुपए का जुर्माना भरना पड़ा।
यह मामला शनिवार को भीलवाड़ा डिपो की बस संख्या 5136 में सामने आया, जो जयपुर से भीलवाड़ा आ रही थी। बस में गुलाबपुरा से सवार एक यात्री ने परिचालक से टिकट नहीं लिया और न ही उसने टिकट मांगने की कोशिश की। जब बस की चेकिंग की गई, तो यात्री बिना टिकट पाया गया।
सहायक यातायात निरीक्षक दिनेश कुमार द्वारा की गई इस चेकिंग में युवक से टिकट राशि का 10 गुना जुर्माना, यानी 700 रुपए की वसूली की गई। नियमों के मुताबिक, 70 रुपए के किराये पर 700 रुपए का जुर्माना लिया गया
मुख्य प्रबंधक निरंजन कुमार शर्मा ने यात्रियों से अपील की है कि यदि परिचालक गलती से टिकट देना भूल जाए, तो यात्री की ज़िम्मेदारी है कि वह टिकट मांगें। टिकट न लेना नियमों के तहत अपराध की श्रेणी में आता है, जिसमें टिकट दर से 10 गुना तक जुर्माना वसूला जा सकता है।
रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों को सचेत किया है कि भविष्य में इस प्रकार की चूक से बचने के लिए यात्रा शुरू करते ही टिकट अवश्य लें और उसे संभालकर रखें।