भीलवाड़ा । भीलवाडा में विधवाओ, दिव्यांगों और बुजुर्गो को मिलने वाली सामाजिक न्याय पेंशन चार माह से नही मिल रही हे आज दिनो दिन महंगाई बढ़ती जा रही हे उसके कारण आमजन का जीवन जीना भी काफी मुश्किल हो रहा हे । बुजुर्गो, दिव्यांगो व विधवाओ को इस महंगाई मे पेंशन नही मिलने के कारण काफी तकलीफ हो रही हे बुजुर्ग सुरेश हिंगड़ ने बताया कि सामाजिक न्याय पेंशन चार माह से नही आई हे, महंगाई आसमान छु रही हे जिससे काफी परेशान होना पड रहा हे जल्द से जल्द सामाजिक पेंशन दिलवाई जाए जिससे राहत मिल सके। आम आदमी पार्टी भीलवाडा ने राजस्थान की डबल इंजन की भजन लाल सरकार से सामाजिक न्याय पैन्शन जल्द से जल्द स्वीकृत कराने की मांग की हे।