Homeभीलवाड़ागच्चा देकर भागे आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम तो आरोपी ने...

गच्चा देकर भागे आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम तो आरोपी ने की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में आरोपी हुआ घायल पैर में लगी गोली, विजयनगर में 112 के चालक पर भी फायरिंग मामले में शामिल है आरोपी

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा पुलिस को पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में बड़ी सफलता मिली है विजयनगर में फायरिंग करके फरार हुए अपराधी ज्ञान सिंह उर्फ सुरेंद्र को पुलिस ने धर दबोच लिया। यह वही सुरेंद्र है जिसने बीते दिनों रायला थाना क्षेत्र में भी फायरिंग की थी। सुरेंद्र ने मंगलवार रात प्रताप नगर थाना में सरेंडर किया था और पुलिस द्वारा उसको रायला ले जाया जा रहा था वही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया उसके बाद पूरे जिले में नाकाबंदी की गयी। वही अपराधी की सूचना मिलने पर प्रताप नगर थाना अधिकारी राजपाल सिंह कॉन्स्टेबल धीरज शर्मा सुरेश बिश्नोई राजकुमार अपराधी को पकड़ने पहुंचे तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया वहीं पुलिस ने जवाबी फायर किया जिसमें सुरेंद्र के पैर पर गोली लगी है। फिलहाल जिला अस्पताल में आरोपी का इलाज जारी है वहीं पुलिस हर एक एंगल से जांच कर रही है । सीओ सिटी सज्जन सिंह ने कहा कि रायला थाना क्षेत्र में आरोपी ज्ञान सिंह उर्फ सुरेंद्र के द्वारा फायरिंग की घटना कारित की गई थी। इसके बाद विजयनगर में भी पुलिस के 112 गाड़ी के ड्राइवर पर भी फायरिंग की गई थी इसके बाद आरोपी थाना प्रताप नगर में सरेंडर हो गया। आरोपी को प्रताप नगर थाना अधिकारी राजपाल सिंह कांस्टेबल सुरेश बिश्नोई कांस्टेबल धीरज शर्मा और ड्राइवर कांस्टेबल राजकुमार रायला थाने ले जा रहे थे। शौच के बहाने बीच रास्ते में यह पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया। इसके बाद पूरे जिले में पुलिस द्वारा नाकाबंदी करवाई गई। रायला थाना क्षेत्र के एक खंडहर में इसके होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देखकर इसने उन पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की जिससे आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस टीम द्वारा इसके बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया जहां इसका इलाज जारी है आरोपी घटना से पूर्व किन-किन से मिला और यह हथियार कहां से लाया इस संबंध में जांच की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक के द्वारा सख्त निर्देश है कि जो भी अपराधी है अपने आप को अपराध की गतिविधियों से दूर कर ले अगर कोई ऐसी घटना कारित करता है तो पुलिस इसका दृढ़ जवाब देगी इसका प्रतिफल यह रहा है कि आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की थी जिसके जवाब में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की ।

IMG 20251210 WA0045

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES