भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर रोडवेज बस स्टैंड के पास पतंजलि योग परिवार के तत्वावधान में संरक्षक भूपेंद्र मोगरा योग समिति जिला प्रभारी भंवरलाल शर्मा महिला योग समिति जिला प्रभारी नीरा मेहता युवा भारत जिला प्रभारी पीयूष शर्मा एवं भारत विकास परिषद के रजनीकांत शर्मा के आतिथ्य में गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया ।भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री प्रेम शंकर जोशी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर्व पर योग प्राणायाम के बाद योग गुरु स्वामी रामदेव की पूजा अर्चना कर योग परिवार के सदस्यों ने गुरु दक्षिणा के रूप में आगामी विश्व योग दिवस 2026 से पूर्व भीलवाड़ा के प्रत्येक वार्ड में वार्ड योग समितियां का गठन करते हुए प्रत्येक वार्ड में निशुल्क योग कक्षाएं शुरू करवाने का संकल्प लिया। पर्व के भव्य आयोजन में योग शिक्षक दुर्गा लाल शर्मा, रेखा आगाल ,गोपी किशन पाटोदिया, जगदीश चन्द्र शर्मा, जयकांत पत्रिया, लाजपत आचार्य का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर निशुल्क योग कक्षा विजय सिंह पथिक नगर शिवाजी उद्यान ,ग्रामीण हाट के योग साधकों के साथ भारी संख्या में शहर के विभिन्न नगरों से योग साधकों ने भाग लिया।