भीलवाड़ा । राष्ट्रीय पशुपालक संघ के अध्यक्ष लालजी राईका ने घोषणा की है । एक अगस्त को भीलवाड़ा में डीएनटी समाजों के हक और अधिकारों के लिए “ महा-बहिष्कार “ आंदोलन होगा जिसमें हजारों लोग भाग लेंगे । यह आंदोलन पिछले छह माह से जारी है । इससे पूर्व पाली , जोधपुर और जयपुर में आंदोलन हो चुका है जिनमें सरकार के अहंकारी रवैया के ख़िलाफ़ मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया । विमुक्त, घुमंतू और अर्ध घुमंतू ( डीएनटी) में 32 समाज आते हैं और प्रदेश में इनकी जनसंख्या 1.23 करोड़ है । इन्हें अलग आरक्षण, राजनीतिक प्रतिनिधत्व, आवास, पट्टे और शिक्षा की माँग की गई है । इस आंदोलन की गाँव गाँव जागरूकता फैलाने के लिए “ अधिकार यात्रा “ आरम्भ की गई है जो भीलवाड़ा , ब्यावर, अजमेर के विभिन्न गावों में जाएँगे और डीएनटी के सभी समुदायों को आंदोलन में आने के लिए पीले चावल देकर आमंत्रित करेंगे ।