Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा में नकली नोट पर एटीएस कार्यवाही से जुड़ा मामला निकला ठगी...

भीलवाड़ा में नकली नोट पर एटीएस कार्यवाही से जुड़ा मामला निकला ठगी का, आरोपी केमिकल लगे पेपर पर असली नोट लगाकर करते थे लोगो से ठगी

भीलवाड़ा । शहर में शनिवार रात अजमेर एटीएस की 15 सदस्य टीम ने भीलवाड़ा में होने वाली नकली नोटो की सप्लाई करने वाले गिरोह को दबोचा था हालाकी इस मामले में सख्ती से आरोपियों से पूछताछ करने के बाद लोगो से ठगी करने का खुलासा हुआ है । दरअसल अजमेर एटीएस ने शनिवार रात सुभाष नगर थाना क्षेत्र के अहिंसा सर्कल पर कार्यवाही करते हुए इस मामले से जुड़े गिरोह के सदस्य और आरोपी इंसाफ, असलम और रियाज को गिरफ्तार किया था साथ ही आरोपियों के कब्जे से 500-500 के नकली नोटो के कई बंडल बरामद किए थे और कई महत्वपूर्ण सुराग भी एटीएस के हाथ लगे थे लेकिन देर रात तक सख्त पूछताछ आरोपियों से हुई तो मामला ठगी से जुड़ा निकला । पूछताछ में सामने आया की आरोपी केमिकल लगे पेपर पर असली नोट लगाकर ठगी का खेल करते थे और लोगो को ठगते थे 500 रु की साइज के नकली नोट के बंडल बनाकर लोगो से ठगी किया करते थे कागज पर काला रंग लगा होता था । टीम ने आरोपियों से 500-500 के 13 असली नोट भी बरामद किए है और आरोपियों को सुभाष नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है । पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES