Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा में नए साल को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर, सड़कों पर...

भीलवाड़ा में नए साल को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर, सड़कों पर निकला फ्लैग मार्च; हुड़दंगियों को दी सख्त चेतावनी

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा।  भीलवाड़ा में न्यू ईयर को देखते हुए भीलवाड़ा पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है और न्यू ईयर को लेकर भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में मंगलवार रात को भीलवाड़ा पुलिस द्वारा रूट मार्च निकाला गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के नेतृत्व में सिटी कंट्रोल रूम से रूट मार्च निकाला गया जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए गुजरते हुए सांगानेरी गेट चौकी पर रात करीब 9 बजे संपन्न हुआ हैं। इस दौरान रूट मार्च में भीलवाड़ा शहर के दोनों सी ओ और सभी थानों के थाना अधिकारी और पुलिस का जप्त मौजूद रहा। इस दौरान पुलिस ने आम जनता से शांतिपूर्वक न्यू ईयर बनाने की अपील की है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने कहा कि कल 31 दिसम्बर हैं न्यू ईयर को देखते हुए भीलवाड़ा पुलिस द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया है। शहर वासियों को हम अलर्ट कर रहे हैं कि 31st मनाई लेकिन शहर में कोई हुड़दंग ना करें। शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं ट्रैफिक नियमों की पालना करें। और शांतिपूर्वक न्यू ईयर बनाने की अपील की जा रही है व भीलवाड़ा शहरवासियों को नए साल की शुभकामनाएं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES