भीलवाड़ा । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल मंत्री कन्हैयालाल चैधरी सोमवार को जिले के दौरे पर पहुंचे और जल जीवन मिशन के तहत 264.61 करोड़ रुपए की पेयजल परियोजनाओं का भूमि पूजन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। यह परियोजनाएं सुवाणा, सहाड़ा और रायपुर ब्लॉक में चंबल पेयजल परियोजना सेकंड फेज के चैथे पैकेज के रेट्रोफिटिंग कार्यों से संबंधित हैं।
इस अवसर पर मंत्री चैधरी ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के हर व्यक्ति तक पानी पहुँचाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अवैध कनेक्शन को बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि जल्द ही अवैध कनेक्शनों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कानून बनाए जाएंगे।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन के जरिए हर घर तक जल पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर घर में जल कनेक्शन सुनिश्चित किया जाएगा और मांडल विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में पीने के पानी की समस्या अब समाप्त हो जाएगी।
चैधरी ने कहा, हर घर जल प्राप्त करेगा, जिससे आने वाली तीन-चार पीढ़ियां सशक्त बनेंगी। इसके साथ ही विभिन्न पेयजल परियोजनाओं का मेंटीनेंस भी नियमित रूप से किया जाएगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि जल जीवन मिशन केवल जल आपूर्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थायी जल व्यवस्था स्थापित करने का भी प्रयास है।
इससे पहले मंत्री चैधरी ने पालड़ी, धूमड़ास, मंगरोप, दांथल, खायड़ा, सुवाणा, अगरपुरा, रतनपुरा, भोली, पातलियास, कांदा, बोरड़ा, मालोला और हुर्निया खेड़ा में बनने वाली पेयजल टंकियों का भूमि पूजन किया। ये टंकियां क्षेत्रवासियों को नियमित और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने में मददगार साबित होंगी।
मंत्री ने आरजिया कीरखेड़ा में उच्च जलाशय और पाइपलाइन बिछाने के 1.19 करोड़ रुपए के कार्य का लोकार्पण किया। इसके अलावा, शहरी जल योजना मांडल, मेजा, लुहारिया, करेड़ा और चितांबा में पाइपलाइन बदलने के कार्य का शिलान्यास भी उन्होंने किया। इन परियोजनाओं से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जल आपूर्ति की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित होगा।
कार्यक्रम के दौरान मांडल विधायक उदयलाल भडाणा और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने भी आमजन को संबोधित किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी दी और क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में जलदाय विभाग के अधिकारीगण भी मौजूद रहे और उन्होंने परियोजनाओं की तकनीकी जानकारी साझा की।
मंत्री चैधरी ने उपस्थित जनता से संवाद करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन केवल सरकार की योजना नहीं है, बल्कि यह जनता की आवश्यकता और अधिकार का मामला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर घर तक पानी पहुँचाने के लिए सभी स्तरों पर निगरानी और गुणवत्ता नियंत्रण किया जाएगा।
जल जीवन मिशन के तहत यह परियोजनाएं न केवल पेयजल उपलब्ध कराएंगी, बल्कि क्षेत्र में स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार लाने में भी मददगार साबित होंगी। मंत्री ने कहा कि पानी की उपलब्धता और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा नियमित सर्वेक्षण और निरीक्षण किया जाएगा।
मंत्री चैधरी ने इस अवसर पर ग्रामीणों और शहरी जनता से भी अपील की कि वे अवैध कनेक्शन और जल की बर्बादी पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि अवैध कनेक्शन केवल पानी की कमी नहीं पैदा करता, बल्कि इसका सामाजिक और आर्थिक असर भी पड़ता है। इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी भी जारी है।


