भीलवाड़ा । श्याम अग्रवाल के पुत्र अनय अग्रवाल ने जो विटी इंटरनेशन स्कूल का 4th कक्षा का छात्र है उसने मात्र 9 वर्ष 28 दिन की आयु मैं मात्र 1 मिनट के अंदर हूला हूप स्पिन करते हुए 100 देशों के झंडो की पहचान करने का अनोखा ही रिकॉर्ड बनाया । शहर का नाम रोशन करते हुए बच्चे ने असाधारण प्रतिभा मैं अपना नाम रोशन किया है यह संस्था एशिया बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स मैं भी सम्मिलित होती है ।


