Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा में रीट की परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक मशीन में आई तकनीकी...

भीलवाड़ा में रीट की परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक मशीन में आई तकनीकी खराबी,करीब एक घंटे बाद सेंटर से बाहर निकले अभ्यर्थी

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रीट परीक्षा 2025 के अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक प्रक्रिया में तकनीकी खराबी आने से अभ्यर्थियों ओर उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हुआ यू की बायोमेट्रिक मशीन में गड़बड़ी के कारण अभ्यर्थी विद्यालय परिसर के भीतर ही फंस गए और उन्हें बाहर निकलने में लगभग डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा।परीक्षा शाम 5.30 बजे खत्म होनी थी पर बायोमेट्रिक में प्रॉब्लम की वजह से अभ्यर्थी शाम करीब 6 .30 बजे परीक्षा केंद्र से बाहर निकल सके।

वहीं स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में परिजन एकत्रित हो गए। लंबे समय तक अभ्यर्थियों के बाहर नहीं आने से परिजनों में चिंता बढ़ गई और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद प्रशासन और पुलिस ने समझाइश कर स्थिति को संभाला और परिजनों को शांत कराया।

एसडीएम जंवर मित्तल ने कहा कि सेंटर पर अंग्रेजी की परीक्षा चल रही थी, इसी दौरान बायोमेट्रिक में तकनीकी समस्या सामने आई। उन्होंने कहा कि एडमिट कार्ड पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करने पर डाटा मिसमैच की समस्या बताई जा रही थी। इसके बाद अभ्यर्थियों को कुछ समय तक रोक कर रखा गया। अतिरिक्त टीम के पहुंचने के बाद सभी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक डाटा रिकॉर्ड किया गया और फिर उन्हें बाहर जाने दिया गया। उन्होंने बताया कि कुछ समय के लिए असुविधा जरूर हुई, लेकिन अब मौके पर स्थिति पूरी तरह सामान्य है। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य केंद्रों पर ऐसी समस्या हुई या नहीं, इसकी पुष्टि अभी नहीं है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES