Homeभीलवाड़ाभीलवाडा में सांप्रदायिकता फैलाने की साजिश नाकाम:समुदाय विशेष की मजार की चादर...

भीलवाडा में सांप्रदायिकता फैलाने की साजिश नाकाम:समुदाय विशेष की मजार की चादर जलाने का आरोपी गिरफतार

भीलवाडा । शहर में सांप्रदायिकता फैलाने की साजिश को नाकाम करते हुए पुलिस थाना प्रतापनगर क्षेत्र स्थित वाटर वर्क्स वाली मजार की चादर जलाने की घटना का पर्दाफाश कर आरोपी दिलीप जाट उर्फ सूरज जाट को गिरफतार किया है। प्रतापनगर थाना प्रभारी सुरजीत ठोलिया ने बताया कि प्रतापनगर थाना

पर परिवादी फिरोज खान पठान पिता मरहूम फखरु खान पठान (खादिम) निवासी जवाहर नगर भीलवाडा ने एक रिपोर्ट देकर कहा कि वाटर वर्क्स वाले सरकार नहर के पास बापूनगर भीलवाडा का खादिम है जहाँ दरगाह के अन्दर तीन मजार शरीफ बनी हुई जिनकी देखभाल सुबह शाम रोज मर्रा की तरह वही करता है,13 मार्च की रात्रि के मध्य अज्ञात व्यक्तियों नें तीनों मजार शरीफ की चादर को जला कर सांम्प्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। जिस के चलते शहर का अमन चैन बिगड सकता है। वर्तमान में मुस्लिम समुदाय का रमजान का पवित्र माह चल रहा है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा धर्म विशेष का अपमान करने की नियत से पवित्र स्थान को नुकसान पहुंचा कर अपवित्र करने का कार्य किया है इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू करते हुवे,गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास के आने जाने वाले विभिन्न रास्तों के करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटैज देखे गये। जिसमें घटना वाली रात्रि में एक युवक संदिग्ध अवस्था में घटनास्थल की तरफ जाता हुआ एवं थोडी देर बाद घटना कारित कर घटनास्थल की तरफ से जलदाय विभाग की प्रयोगशाला परीसर से वापस आता नजर आया। जिस पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगातार गोपनीय आसूचना संकलन की जाकर उक्त संदिग्ध युवक दिलीप जाट उर्फ सूरज जाट की पहचान कर तलाश की जाकर डिटेन कर बाद पूछताछ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

ये थे टीम में
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में स्वयं थाना प्रभारी सहित, महेंद्र कुमार खौजी सउनि,आषीश कुमार सउनि,गोपाल सिंह मीणा सउनि,सुनील कुमार हैड कानि,सुनील कुमार विश्नोई हैड कानि,रविंद्र कुमार कानि, सौराज कानि, चन्द्रपाल सिंह कानि,
रामनिवास खिलेरी कानि, ,नरेंद्र सिंह कानि,आषीश सुवालका कानि,प्रकाश विश्नोई कानि. शामिल थे ।
गिरफ्तार आरोपी:
दिलीप उर्फ सूरज( 27)पुत्र जगदीश जाट निवासी मौखमपुरा,पुलिस थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES