Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा में पुलिस का एक्शन, शांति भंग व विभिन्न अपराधों में 33...

भीलवाड़ा में पुलिस का एक्शन, शांति भंग व विभिन्न अपराधों में 33 आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा।   भीलवाड़ा जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए शांति भंग के मामलों में 17 आरोपियों तथा विभिन्न प्रकरणों में वांछित 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिले के अलग-अलग पुलिस थानों द्वारा की गई। पुलिस के अनुसार पुलिस थाना सदर, भीमगंज, जहाजपुर, आसीन्द, मांडल, रायपुर एवं गुलाबपुरा क्षेत्रों में शांति भंग की आशंका को देखते हुए धारा 126-170 बीएनएसएस के तहत कुल 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें गोवर्धन पिता पन्नालाल (45) निवासी हलेड, दिग्विजय सिंह राणावत (41) निवासी छापरेल, गणेश पिता सोराज (24) निवासी मातोलाई, जगदीश पिता रामगोपाल (25) निवासी लुहारी कलां, जयसिंह पिता छीतर (50) निवासी नला का झोपड़ा सहित अन्य आरोपी शामिल हैं। इसी तरह विभिन्न थानों में दर्ज प्रकरणों में वांछित 16 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। इन पर बीएनएस, एनडीपीएस एक्ट, पोक्सो एक्ट, एक्साइज एक्ट, एमएमडीआर एक्ट एवं आईपीसी की विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों में रामलाल गाडरी (23), आदित्य दाधीच (22), रतनलाल गाडरी (32), कैलाश पिता जयराम मालवी (44), राजकुमार मेवाड़ा (40), सद्दाम हुसैन (32), रामा उर्फ रामलाल जाट (36) सहित अन्य शामिल हैं।
एस पी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था भंग करने वालों व अपराधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से शांति बनाए रखने और कानून का पालन करने की अपील की गई है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES