भीलवाड़ा । राजस्थान में नगर निगम नगर पालिका और नगर परिषद के परिसीमन का काम शुरू करने की कवायद सरकार ने कर दी है। प्रदेश में करीब 158 नगरीय निकायों का परिसीमन होगा ।
वार्डों की सीमांकन का क्या है मापदंड
जिस निकाय क्षेत्र की जनसंख्या 15000 से कम है वहां 20 वार्ड बनाए जाएंगे और जिन निकाय में 15 से 25000 तक की जनसंख्या है वहां 25 वार्ड और जहां 25000 से ज्यादा और 40000 तक की जनसंख्या है उन निकाय में 35 वार्ड होंगे तथा 40 से 60 हजार तक की जनसंख्या वाले निकायों में 40 वार्ड और 60 से 80 हजार तक की जनसंख्या वाले निकाय में 45 वार्ड तथा 80000 से 1 लाख तक की जनसंख्या वाले निकायों में 55 वार्ड बनाए जाएंगे और एक से दो लाख तक की जनसंख्या वाले निकाय में 60 वार्ड तथा 2 लाख से 3:50 लाख तक की जनसंख्या वाली निकायों में 70 वार्ड बनाए जाएंगे और 5 से 10 लाख तक की जनसंख्या वाले निकायों में 80 वार्ड तथा 10 से 13 लाख तक की जनसंख्या वाले निकायों में 100 वार्ड और 13 से 15 लाख तक की जनसंख्या वाले निकाय में 110 वार्ड तथा 15 से 25 लाख तक की जनसंख्या वाले निकाय में 130 वार्ड और 25 से 35 लाख तक की जनसंख्या वाले निकाय में डेढ़ सौ वार्ड बनाए जाएंगे ।