भीलवाड़ा । स्थानीय पांच राज स्वतंत्र कंपनी एनसीसी भीलवाड़ा में आयोजित उदयपुर ग्रुप के लिए चयन प्रक्रिया में फायरिंग के लिए भीलवाड़ा पंच राज स्वतंत्र कंपनी एनसीसी कैडेट ने अपना बोलबाला दिखाया ।भीलवाड़ा यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टीनेंट करनल तजिंदर शर्मा ने बताया कि जयपुर में 27 मई से आयोजित होने वाली राजस्थान एनसीसी के चयन में विभिन्न एनसीसी ग्रुप उदयपुर ,जयपुर ,जोधपुर ,कोटा में उदयपुर के ग्रुप के लिए कुल 20 एनसीसी कैडेट का विभिन्न फायरिंग के पहलुओं पर परीक्षण के बाद कल 20 एनसीसी कैडेट का चयन किया गया जिसमें से एनसीसी कैडेट एमएलवी गवर्नमेंट कॉलेज की अंशु कंवर चुंडावत ,किस्मत पांडिया,नेहा लखारा,तथा संगम विश्वविद्यालय की निकिता किसनावत ,मनस्वी कीशनावत ,नंदिनी चौहान ,कीर्ति राठौर, यज्ञ पाल सिंह ,दुर्गा रेगर का चयन हुआ है। उदयपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल भास्कर चक्रवर्ती ने चयनित हुए सभी कैडेट को बधाई दी। एमएलवी गवर्नमेंट कॉलेज के एएनओ लेफ्टीनेंट संजय गोदारा तथा संगम विश्वविद्यालय के एनी लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन ने आगे के चयन के लिए भी अग्रिम बधाई दी।