भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
अजमेर से स्थानांतरित होकर आए थाना अधिकारी अरविंद सिंह चारण का पदस्थापन पुलिस थाना हमीरगढ़ में होने पर उनका भीलवाड़ा प्रतिनिधि फ़ारुख खान “मोनू” द्वारा साफा बंधवाकर,गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया । इस मौके पर भीलवाड़ा से पत्रकार राजकुमार गोयल, हमीरगढ़ से इदरीश मंसूरी, रमजान बीसायती , फ़ीरोज़ छिपा आदि मौजूद रहे।
भीलवाड़ा और हमीरगढ़ के कार्यकर्ताओं ने हमीरगढ़ थाना प्रभारी का किया स्वागत
RELATED ARTICLES