भीलवाड़ा । एसपी धर्मेंद्र सिंह के आदेश पर भीलवाड़ा पुलिस ने अपराधियो की धरपकड़ और एरिया डोमिनेशन के तहत एक दिवसीय विशेष अभियान अपराधियो के खिलाफ चलाया । जिसमे 67 टीमों का गठन कर उसमे 260 पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया । अलग अलग टीमों ने 144 स्थानों पर दबिश दी और 73 अपराधियो को अलग अलग धाराओं।में गिरफ्तार किया गया । पुलिस के अनुसार एनडीपीएस एक्ट में दो मामले दर्ज कर 1 किलो 293 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जप्त किया गया । आबकारी एक में 13 मामले दर्ज कर 51 लीटर अवैध शराब जप्त की ओर 2840 लीटर वॉश नष्ट किया । स्थाई वारंटी, बीएनएस, उद्घोषित और मामलो में 16 आरोपी गिरफ्तार किए वही एचएस, ईनामी और हार्डकोर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया । जघन्य अपराध में वांछित 1, सामान्य मामलो में वांछित 3, असामाजिक तत्व और गुंडा एक्ट में 50 व्यक्तियों को पाबंद कर गिरफ्तार किया गया ।