भीलवाड़ा । अपराधियो और अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए राजस्थान के डीजीपी राजीव कुमार शर्मा के आदेश पर भीलवाड़ा पुलिस ने रविवार देर रात गंगापुर चौराहे पर हथियारबंद नाकाबंदी की । एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में प्रतापनगर थानाधिकारी सुरजीत ठोलिया ने जवानों के साथ नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी ली और सघन जांच अभियान चलाया गया जिसके तहत एमवी और पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गई ।