भीलवाड़ा । भीलवाडा पुलिस ने वांछित अपराधियां की गिरफ्तारी के लिए शनिवार अलसुबह 4 घंटे का एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया । अभियान में कुल 82 टीमें फिल्ड में रही जिनमें कुल 353 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा 218 स्थानों पर दबिश दी गई। जिसमे एच.एस, स्थायी वारन्टी, मफरूर, सामान्य प्रकरणों में वांछित तथा चोरी, नकबजनी, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, भू-माफिया, सम्पत्ति संबंधी अपराधों, लूट में चालानषुदा अपराधियों से पूछताछ की गई। माण्डल पुलिस ने अवैध ड्रग्स के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 363 किलो डोडा बरामद किया वही 2 मामले आबकारी एक्ट और 1 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया । अभियान में कुल 191 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए ।भीलवाडा पुलिस ने अवैध गतिविधियों में लिप्त/स्थाई वारन्टी/उदघोषित एवं जघन्य अपराधों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए राजन दुष्यंत आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व वृत्ताधिकारियों की अपराध समीक्षा कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित कर विस्तृत दिषा-निर्देष दिये । जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा के निर्देशन में विमल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, भीलवाडा द्वारा वृत्ताधिकारी शहर अशोक जोशी आरपीएस, वृत्ताधिकारी सदर श्याम सुन्दर आरपीएस व शहर के थानाधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर कार्य योजना के साथ अपने एरिया में थानेवार टास्क दिये गए और सुबह 4 बजे कन्ट्रोल रूम से रवाना किया गया। उक्त जाब्ते में आरएसी/एमबीसी/ थानों का जाब्ता सम्मिलित रहा। इसी प्रकार जिले के ग्रामीण क्षैत्रोंं में संबंधित वृत्ताधिकारियों/थानाधिकारियों द्वारा टीमें गठित कर टास्क अनुसार एरिया डोमिनेशन किया गया।
अभियान के अन्तर्गत की गई कार्यवाही
अभियान के दौरान 82 टीमों का गठन किया गया, जिनमें कुल 353 पुलिस कार्मिकों द्वारा 218 स्थानों पर दी गई दबिश । माण्डल पुलिस ने अवैध ड्रग्स के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की ओर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज दर्ज कर 363 किलोग्राम डोडा-चूरा बरामद किया । अभियान के दौरान 2 प्रकरण आबकारी एक्ट के दर्ज किये गये व 102 पव्वे शराब जब्त किए
वही अभियान के दौरान 65 अपराधी, स्थाई वारन्टी/उद्धघोषित अपराधी/गिरफ्तारी वारन्ट मे गिरफ्तार किए । 6 एच.एस./हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार किए । बीएनएसएस के तहत निरोधात्मक कार्यवाही कर 108 व्यक्तियों को गिरफ्तार किये। शरीर संबंधी अनुसंधानाधीन प्रकरणों मे 2 अपराधी को अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान सामान्य प्रकरणो मे 7 वांछित अपराधी गिरफ्तार किए ।अभियान के दौरान एच.एस./हार्डकोर/आदतन 41 अपराधियो के पूछताछ नोट तैयार किये गये।
बीएनएसएस के तहत पाबन्द कराने हेतु 108 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार किया स्थाई वारन्टी/उद्धघोषित अपराधी/गिरफ्तारी वारन्ट मे 65 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, सामान्य प्रकरणो मे वांछित अपराधी सहित अन्य धाराओ मे 7 अपराधी गिरफ्तार सहित अभियान के दौरान कुल 191 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।