भीलवाड़ा । सांसद दामोदर अग्रवाल हिंडोली विधानसभा क्षेत्र के नैनवा सहित बाढ़ग्रस्त इलाकों के दौरे पर रहे वहां बाढ़ की भयावह मंजर को देखकर जनता को त्वरित सहायता प्रदान करने के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।। साँसद अग्रवाल ने एक जगह अत्यधिक जल भराव होने पर ट्रेक्टर में बैठकर बाढ़ ग्रस्त इलाके को देखा व जनता के दुःख दर्द को समझा । साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल ने रविवार को किये गए दौरे की रिपोर्ट व क्षेत्र में हुए नुकसान के आकलन को मुख्यमंत्री को सोपेंगे व त्वरित समाधान करने का आग्रह करेंगे । पिछले तीन-चार दिनों से हो रही नैनवा क्षेत्र में मूसलाधार बरसात के मध्य नजर पूरे जलाशय ओवर फ्लो हो गए हैं एवं कई प्रकार से लोगों में नुकसान, आपदा ,फसले चौपट हुई है कहीं मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं ।इसको लेकर भीलवाड़ा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने नैनवा क्षेत्र का दौरा किया जिसमें दुगारी ,मानपुरा, खानपुरा ,ग्वाला बालाजी नैनवा शहर का दौरा किया एवं अतिवृष्टि एवं भारी बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया। प्राकृतिक आपदा को लेकर नैनवा नगर पालिका में भी जनसुनवाई कार्यक्रम में सांसद अग्रवाल ने 1.30 घंटे करीब डेढ़ घंटे जनसुनवाई की और लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और समाधान करने का आश्वासन दिया। पिछले दिनों में स्वीकृत 15 करोड रुपए में से प्रथम भाग के अनुसार कार्य को अति शीघ्र शुरू करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारी को दीये । साँसद अग्रवाल ने दुगरी में गत दिनों पहले पानी में डूबकर मरने वाले दिवंगत के घर जाकर परिवारजन को सांत्वना भी दी।