भीलवाड़ा । भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल सदन में प्रश्न पूछने में व उपस्थित में अव्वल रहे । साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया की बजट सत्र 2025 में भीलवाड़ा सांसद की सचेतक की भूमिका में व सदन में उपस्थिति व अपने लोकसभा क्षेत्र के मुद्दों पर आवाज बुलंद करने में अव्वल रहे। व भीलवाड़ा का नाम सदन में सक्रियता से रोशन किया । इस तरह रहा रिपोर्ट कार्ड
1. संसद मे उपस्थिति – 25/25
2. कुल प्रश्न पूछे – 57
3. विभिन्न संसदीय समितियों की बैठकों में उपस्थिति – 05 में से 05 बैठकों में उपस्थित रहे
4. नियम 377 के तहत उठाए मुद्दे –
i पीएम-मित्रा योजना के अंतर्गत भीलवाड़ा में वस्त्र पार्क स्थापित करने की आवश्यकता के बारे में
ii भीलवाड़ा शहर के पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र के मार्ग पर ट्रैफिक दवाब को कम करने हेतु नए रेल ओवर ब्रिज के निर्माण के बारे में
iii नसीराबाद से जलींद्री (मांडलगढ़) वाया केकड़ी-देवली-शक्करगढ़ नई रेल लाइन के निर्माण द्वारा अजमेर से कोटा को रेलमार्ग से जोड़ने की आवश्यकता के बारे में
5. शून्य काल में उठाये मुद्दे –
i नई दिल्ली से भीलवाड़ा वाया जयपुर होकर रेलगाड़ी चलाने की आवश्यकता के बारे में
विशेष : वक्फ बिल जैसे महत्वपूर्ण सरकारी विधेयकों के सदन में चर्चा एवं पारित होने के दौरान सचेतक भारतीय जनता पार्टी होने के नाते राजस्थान के सभी भाजपा लोक सभा सांसदों की सदन में शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु समन्वय किया
बजट सत्र 2025 के दौरान प्रश्नकाल में स्थिति*
मेवाड़ क्षेत्र के सांसदों में प्रथम स्थान पर;
प्रथम कार्यकाल वाले सांसदों में प्रथम स्थान पर;
राजस्थान के लोकसभा के सभी सांसदों में दूसरे स्थान पर।
राजस्थान के भाजपा के राज्यसभा एवं लोकसभा के सभी सांसदों में तीसरे स्थान पर रहे।