भीलवाड़ा (लकी शर्मा): भीलवाड़ा शहर की संजय कॉलोनी क्षेत्र से एक 12 वर्षीय बालिका खुशबू सोनी आज दोपहर से लापता हो गई है। जानकारी के अनुसार खुशबू, जो कृष्ण गोपाल सोनी की पुत्री है, दोपहर करीब 3:00 बजे के बाद से संजय कॉलोनी स्थित बालाजी मंदिर के पास से दूध लेने गई जो वापस घर पर नही पहुँची।
परिजनों के अनुसार वह घर से मंदिर की ओर गई थी जो दूध लेकर वापस घर नही लोटी परिवार ने आसपास के इलाकों में बच्ची की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
परिवार अब बेहद चिंतित है और उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को भी खुशबू सोनी दिखाई दे या उसके बारे में कोई जानकारी हो, तो कृपया तुरंत इस मोबाइल नंबर 93512 73399 पर संपर्क करें।
लड़की का पता: संजय कॉलोनी, ब्राह्मणों की कुई के पीछे, भीलवाड़ा
स्थानीय पुलिस को भी मामले की जानकारी दी जा चुकी है सुभाष नगर थाना पुलिस तलाश कर रही है।
परिजनों और समाज के लोगों ने आग्रह किया है कि इस सूचना को अधिक से अधिक साझा करें, ताकि बच्ची को जल्द से जल्द सुरक्षित घर पहुंचाया जा सके।