केंद्रीय रेल मंत्री से की भीलवाड़ा रेल्वे विस्तार पर विस्तृत चर्चा
भीलवाड़ा । संसद परिसर में रेलवे स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग संपन्न हुई। जिसमे भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने कमेटी की मीटिंग में नवाचारों का प्रस्ताव रखा। जिसकी सभी सदस्यों ने सराहना की।
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि रेल्वे स्टैंडिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक संसद परिसर में रखी गई। जिसकी अध्यक्षता k लक्ष्मण राव ने की ।जिसमें भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने बेठक में प्रस्ताव रखा किवीभीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर
एक नये फुट ओवर ब्रिज पर नवाचार करते हुए टू व्हीलर मोटर साइकिल / स्कूटर का आवागमन प्रारंभ करने की मांग की, ताकि रेलवे फाटक बंद होने की स्थिति में टू व्हिलर को नहीं रुकना पड़ें, आम जन को जाम से निजात मिल सके ।।
भीलवाड़ा से माण्डल रेलवे ट्रैक पर गायों की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैक के दोनों ओर मज़बूत वायर फेंसिंग अविलंब करने का मुद्दा भी उठाया । गौ माता की सुरक्षा की मांग पर बेठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रशंसा की व फुटब्रिज पर दोपहिया वाहनों के आवागमन के नवाचार की सभी सराहना की व कहा कि इस तरह के फुटब्रिज देश सभी शहरों में भी बने जिससे फाटक बंद होने पर आमजन को असुविधा ना हो व ट्राफ़िक जाम से भी निजात मिलेगी। मीटिंग पश्चात सांसद अग्रवाल ने रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव से भेंट कर भीलवाड़ा ज़िले की ट्रेन सुविधा विस्तार एवं संभावित नई रेल लाइनों के सन्दर्भ में निम्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर लिखित में पत्र प्रस्तुत किये : –
१. भीलवाड़ा से मुंबई पूर्व की भाँति प्रतिदिन नियमित ट्रेन प्रारंभ की जाय
२. भीलवाड़ा से दिल्ली चेतक के अतिरिक्त एक ओर नई ट्रेन प्रतिदिन की प्रारंभ की जाय
३. भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास एक रेलवे ओवर ब्रिज की सख़्त आवश्यकता है, कृपया स्वीकृति करावें
४. अजमेर से कोटा रेल सुविधा के लिये नसीराबाद से माण्डलगढ़ नई रेल लाइन, जो की विभाग की भी पिंक बुक में है, को स्वीकृति प्रदान करें
५. नाथद्वारा से जयपुर नई रेलवे लाइन के लिए पूर्व के सर्वे अनुसार इस कार्य को आगे बढ़ाया जाय
भीलवाड़ा ज़िला ट्रेन सुविधा में बहुत पिछड़ा हुआ है, इस पर
विशेष ध्यान देकर भीलवाड़ा की जनता को राहत प्रदान करने का आग्रह किया ।