Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा शहर के दांथल, आसपास के गांवो में अघोषित बिजली कटौती को...

भीलवाड़ा शहर के दांथल, आसपास के गांवो में अघोषित बिजली कटौती को लेकर सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा 18 जुलाई । भीलवाड़ा शहर के नजदीक दांथल ग्राम एवं उसके आस पास के गांवो में पिछले कई दिनों से लगातार अघोषित रात्रि में 4 से 6 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है । इसी को लेकर राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर वंदना खोरवाल को दिया गया । ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार लगातार सभी जिलों में 24 घंटे बिजली देने का वादा कर रही है दूसरी और बिजली विभाग के अफसर की लापरवाही के कारण भीलवाड़ा शहर के नजदीक दांथल ग्राम एवं उसके आसपास के क्षेत्र में लगातार पिछले कई दिनों से अघोषित बिजली कटौती हो रही है इससे आम जनता किसान महिलाएं बच्चे वरिष्ठ जन भयंकर परेशान हो रहे हैं और बरसात के मौसम के कारण जहरीले जानवर सांप बिच्छू अंधेरे का फायदा उठाकर घरों के अंदर आ जाते हैं इससे कई जान भी जा सकती है । ज्ञालन में तुरंत बिजली कटौती बंद करने और ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करने की मांग रखी । इस दौरान वार्ड पंच कैलाश जाट, राजू जाट, दशरथ वैष्णव, राधेश्याम जाट, बालकिशन,कालू विशाल जाट कमलेश भारती एव एव समस्त ग्रामवासी युवा मौजूद थे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES