भीलवाड़ा । शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बडला चौराहे के पास रहस्यमय ढंग से सड़क धस गई जिससे हड़कंप मच गया मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई । वही अगर इस मार्ग पर जहां यह गड्ढा हुआ है कोई वाहन चालक गुजर रहा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था । यह बेहद व्यस्त सड़क मार्ग है यहां से दिनभर में हजारों वाहन गुजरते हैं ऐसे में यह हादसा ज्यादा ट्राफिक होने के समय होता तो भयावह स्थिति हो सकती थी । वही हादसे के बाद प्रशासन ने इसकी सूद ली । लेकिन इस घटना से आमजन में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश साफ देखा गया क्युकी यहां घटिया सड़क निर्माण के कारण है यहां गड्ढा हुआ जो प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है ।