पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर में हर वार्ड में दो कचरा स्टेंड लगवाने की मांग को लेकर मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने भारतीय सफाई मजदूर संघ (कांग्रेस) के जिलाध्यक्ष रामदेव चन्नाल के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है साथ ही इस जल्द ही मांगे नहीं मानने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी।
भीलवाड़ा शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर एक बार फिर असंतोष की स्थिति बनती नजर आ रही है। पूरे शहर में कचरा स्टैंड की संख्या में की गई भारी कटौती के चलते सफाई कर्मचारियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में कचरा स्टैंड की संख्या इतनी कम हो गई है कि सफाईकर्मियों को हाथ थैला (हैंड काष्ट) में एकत्रित कचरा एक किलोमीटर तक ले जाकर फेंकना पड़ रहा है। इससे न केवल कार्य में विलंब हो रहा है, बल्कि कर्मचारी समय पर अपनी बीट का काम भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं।
कई बार कर्मचारियों की बीट पर अनुपस्थिति दर्ज कर दी जाती है या फिर उन्हें नोटिस थमा दिया जाता है, जिससे सफाई कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ (कांग्रेस) के जिलाध्यक्ष रामदेव चन्नाल ने प्रशासन से मांग की है कि हर वार्ड में कम से कम दो कचरा स्टैंड उपलब्ध कराए जाएं, जिससे कर्मचारी अपनी बीट पर एकत्र किया गया कचरा आसानी से निर्धारित स्थान पर डाल सकें।
चन्नाल ने यह भी मांग की कि कचरा स्टैंड की अद्यतन सूची कर्मचारियों को उपलब्ध कराई जाए, जिससे भ्रम की स्थिति समाप्त हो और कार्य में सुगमता आए।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मांग पर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई तो सफाई कर्मचारी कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।