भीलवाड़ा / जयपुर । राजस्थान सरकार ने पशुपालन क्षेत्र में बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश के 28 जिलों में 197 नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोलने की मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही 394 नए पदों का सृजन भी किया गया है । यह निर्णय ग्रामीण पशुपालकों को समय पर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लिया गया है । बाड़मेर, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और पाली जैसे जिलों में सर्वाधिक उपकेंद्र स्वीकृत हुए हैं । प्रत्येक केंद्र के लिए फर्नीचर और उपकरण की खरीद हेतु ₹30,000 की राशि भी स्वीकृत की गई है। यह निर्णय ग्रामीण विकास की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है ।