राजेश कोठारी
करेड़ा। उपखंड क्षेत्र के भोजा पायरा मंदिर में विश्व शांति व विश्व कल्याण के लिए विष्णु महायज्ञ और नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। उक्त जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुख लाल गुर्जर ने बताया कि आज विनायक स्थापना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। 2 मई को महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी इस दिन पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट शिरक़त करेंगे। 3 मई से देव पूजन के साथ ही विश्व कल्याण व विश्व शांति के विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। 10 मई को अंतिम दिन कलश स्थापना के साथ ही भगवान श्री देवनारायण, सवाई भोज, साडू माता, व शिव परिवार की स्थापना होगी । इसको लेकर मंदिर पर विशेष सजावट की गई ।जिसमें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के आने की संभावना है।
कमेठी के सचिव मेवाराम गुर्जर ने बताया कि इस नौ दिवसीय आयोजन के तहत् रोजाना रात्रि कालीन धार्मिक आयोजन के साथ ही कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा। वहीं इस कार्यक्रम की तैयारीयों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । समाज के साथ ही सर्व समाज के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है जो मंदिर पहुंच कर सहयोग कर रहे हैं ।