राजेश कोठारी
करेड़ा – क्षेत्र के भोजा पायरा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मौके पर कलश यात्रा के दौरान जुटी भीड़ का फायदा उठाकर लोगों की जेबतराशी करने व गहने उड़ाने वाली महिला सहित 5 लोगो को करेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया महिला को बापर्दा जेल भिजवा दिया जबकि चार आरोपित 8 मई तक रिमांड पर लिये गये हैं। इनसे पूछताछ कर गहनों व नकदी की बरामदगी के पुलिस प्रयास कर रही है करेड़ा पुलिस ने बताया कि भोजा पायरा मंदिर पर 2 मई को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान 5100 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली थी इस कार्यक्रम में हजारों लोग उपस्थित थे भीड़ का फायदा उठाकर बदमाशों ने करीब 14 लोगों को अपना शिकार बनाते हुये किसी के रामनामी-मांदलिया, चेन तो किसी की जेबतराशी कर नकदी चुरा ली थी। इसे लेकर पीडितों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। इस मामले में मध्यप्रदेश के नीमच जिले के मनासा थाने के पीपलिया हाड़ी निवासी संगीता पत्नी सत्तू मालवीय को पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार किया इसके अलावा तालेड़ा बूंदी निवासी धनसिंह पुत्र कैलाश बावरी, शिवचरण पुत्र रामस्वरुप बावरी, कुन्हाड़ी कोटा निवासी भंवर सिंह पुत्र मंगलसिंह कोटकोली व वार्ड नंबर 13 हमीरपुर कच्ची बस्ती, मानटाउन निवासी सवाई माधोपुर निवासी सेवा उर्फ शिवा पुत्र कांतिलाल बावरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संगीता को अदालत में पेश कर जेल भिजवा दिया, जबकि शेष चार आरोपितों को पुलिस ने आठ मई तक पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर नकदी व जेवरात बरामदगी के प्रयास कर रही है।