करेडा । मां पन्नाधाय शिक्षा सेवा समिति करेडा, रायपुर द्वारा चतुर्थ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भोजा पायरा देव स्थान पर महंत श्री 1008 सुरेश दास महाराज के सानिध्य में किया गया। समारोह की अध्यक्षता विधायक उदय लाल भडाणा, विशिष्ट अतिथि लाखा राम गुर्जर, पूर्व मंत्री कालु लाल गुर्जर, उप प्रधान व ट्रस्ट अध्यक्ष सुख लाल गुर्जर थे। समारोह के दौरान सभी वक्ताओं ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज, गाँव व देश का नाम रोशन हो सकता है और शिक्षा के साथ-साथ शरीर के लिए खेलकूद भी आवश्यक है। समारोह के दौरान दसवीं व बारहवीं, खेलकूद प्रतियोगिता एवं राजकीय सेवा में चयन 150 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान मेवाराम गुर्जर, आसकरण गुर्जर, बकसु राम गुर्जर, बालू राम गुर्जर, गिरधारी लाल गुर्जर सहित बडी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।













