मुकेश खटीक
मंगरोप।ग्राम पंचायत भोली में शुक्रवार को ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर की अध्यक्षता शिविर प्रभारी तहसीलदार भीलवाड़ा ने की। कार्यक्रम में अतिरिक्त विकास अधिकारी युगल किशोर शर्मा,ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।शिविर में कुल 16 विभागों ने अपनी सेवाएं दी,जिनमें राजस्व,चिकित्सा,शिक्षा,विद्युत,सामाजिक न्याय,जलदाय,कृषि,पशुपालन आदि विभागों के अधिकारियों ने मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कई प्रकरणों का समाधान तत्काल किया।कार्यक्रम में पातलियास सरपंच राजूलाल कंजर,भोली सरपंच माया धोबी,पंचायत समिति सदस्यगण तथा सैकड़ों ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बारिश से बाधित हुए गांव के मुख्य मार्ग को दुरुस्त कराने के लिए अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया।इस अवसर पर समाजसेवी राघव सोमानी ने कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीणों के लिए बेहद उपयोगी साबित होते हैं,जिनसे बरसों पुराने लम्बित मामले समझाइश से सुलझ जाते हैं और ग्रामीणों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते।उन्होंने अधिकारियों द्वारा की जा रही पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान प्रशासन को जनता करीब लाने का जरिया साबित हो रहा है।शिविर के दौरान ग्रामीणों ने अपने राजस्व संबंधी दस्तावेज,पेंशन,विद्युत बिल सुधार,राशन कार्ड,सामाजिक योजनाओं में नाम जोड़ने,एवं स्वास्थ्य जांच जैसी सेवाओं का लाभ उठाया।उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि ऐसे शिविरों का उद्देश्य“सरकार आपके द्वार”के भाव को साकार करना है,ताकि विकास और सुविधा का लाभ हर गांव के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे।


