मुकेश खटीक
मंगरोप।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोली में ‘एक पेड़ मां के नाम’वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में 8 से 10 फीट ऊंचाई के नीम के पौधों का रोपण किया गया।कार्यक्रम के दौरान सभी ने पौधों की नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया।विद्यालय प्रधानाचार्या शिल्पा सोलंकी ने बताया कि वृक्षारोपण से स्कूल परिसर हराभरा होगा और इससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।इस पहल की ग्रामीणों ने सराहना की और इसे प्रकृति संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ,छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


